Share Market Hindi Guide

Get all the financial related content ranging from stock | share market to investments, banking, making money, good returns, economy etc. यहां इस ब्लॉग में आपको वित्तीय | फाइनेंसियल संबंधी सभी तरह की जानकारी हिंदी भाषा में भी मिलेगी| शेयर बाजार, निवेश, इन्वेस्टमेंट, बैंकिंग, उचित रिटर्न, इकोनॉमी आदि सभी तरह की जानकारी मिलेगी|

Search This Blog

क्या शेयर बाजार में लगाया गया पैसा सुरक्षित है | निवेश कितना सुरक्षित है

Share bajar me lagaya gaya paisa kitna surakshit hai. Janiye nivesh surakshit hai share market me

शेयर बाजार में निवेश कितना सुरक्षित है यह इस बात पर निर्भर करता है कि निवेशक किस तरीके से बाजार में निवेश करता है| यदि निवेशक बाजार और कंपनियों का अच्छा तकनीकी विश्लेषण करके लम्बे समय के लिए पैसा लगाता है तो निवेशक के लिए शेयर बाजार पूरी तरह सुरक्षित है| इसके विपरीत यदि निवेशक केवल आस पास के लोगों की बातों को सुनकर जल्दी जल्दी मुनाफा कमाने की भावना से शेयर बाजार में निवेश करता है तो ऐसा निवेशक हमेशा जोखिम में बना रहता है या यूँ कहें ऐसे निवेशक का पैसा शेयर बाजार में बिलकुल भी सुरक्षित नहीं होता|

डी मैट अकॉउंट क्या होता है | What is Demat Account in Hindi

Demat account kya hota hai.

डीमैट अकाउंट ऐसा अकाउंट होता है जिसमे प्रतिभूतियों जैसे शेयरों, बांड्स, डिबेंचर आदि को रखा जाता है| जिस तरह बैंक अकाउंट में हमारे पैसे डिजिटली रूप में रखे रहते हैं ठीक उसी तरह डी मैट अकाउंट में शेयरों को डिजिटली रूप में रखा जाता है|

शेयर ब्रोकर को कैसे चुनें | Share broker ko kaise chune

ACHCHA SHARE BROKER CHUNE

शेयर बाजार में ट्रेडिंग व शेयरों की खरीद बिक्री केवल वही लोग कर सकते हैं जिन्हे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा ट्रेडिंग के लिए लाइसेंस प्राप्त है| ब्रोकर शेयर बाजार के लाइसेंसधारी सदस्य होते हैं इसलिए शेयर बाजार में ट्रेडिंग ब्रोकर के माध्यम से ही किया जाता है|

शेयर बाजार में सफलता पाने के सुपर तरीके

SHARE BAJAR | MARKET ME SAFALTA PANE KE TARIKE

शेयर बाजार में निवेश जोखिम भरा होता है यह बात सही है| लेकिन यदि शेयर बाजार में निवेश के कुछ पक्के नियमों का धैर्य से, परिश्रम से और लगन से उपयोग किया जाए तो जोखिम को काफी कम किया जा सकता है तथा निवेश की गयी पूंजी को दोगुना तिगुना भी किया जा सकता है| आइये कुछ ऐसे नियम देखते हैं जिनका उपयोग करके शेयर बाजार में सफलता पायी जा सकती है:-

निवेश करने से पहले ध्यान रखने योग्य मुख्य बातें

Share bajar me paisa lagane se pehle va sheyaron me nivesh karne se pehle kin baton kaa dhyaan rakhen.

निवेशकों के मन में हमेशा यही बात चलती रहती है कि अपनी पूंजी को कहाँ और कैसे निवेश पे लगाया जाए जिससे उन्हें अच्छा रिटर्न मिलें| हर कोई यही चाहता है कि निवेश करने के बाद वह ऐसी स्थिति में न आए जिसमे उसको उचित रिटर्न न मिले या उसकी पूंजी ही न फंस जाए| यदि शेयर बाजार की बात करें तो इसमें निवेश काफी जोखिम भरा होता है इसलिए यहां काफी सम्भल कर निवेश करना होता है| यहां कुछ ऐसी मुख्य बातें बताई गयी हैं जिनको यदि निवेश करने से पहले ध्यान में रखा जाए तो ऊपर बताई हुई स्थिति से काफी हद तक बचा जा सकता है :- 

आईपीओ IPO क्या होता है | IPO kya hota hai | IPO meaning in hindi

जब कोई भी कम्पनी पहली बार अपने शेयर निवेशकों के सामने खरीदने के लिए प्रस्तुत करती है तो इसे IPO ( इनिशियल पब्लिक ऑफर  ) कहते हैं| अर्थात आईपीओ ऐसी प्रक्रिया है जिसके तहत कम्पनी अपनी सिक्योरिटीज को अस्तित्व में लाती है|